दस वर्षों से नाले की उड़ाही नहीं होने से वार्ड वासियों का फूटा गुस्सा

दस वर्षों से नाले की उड़ाही नहीं होने से वार्ड वासियों का फूटा गुस्सा

By SHUBHASH BAIDYA | December 14, 2025 8:40 PM

प्रदर्शन कर नगर प्रतिनिधियों के खिलाफ की नारेबाजी अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक पश्चिम टोला डुमरामा मोहल्ले में विगत दस वर्षों से नालों की उड़ाही नहीं होने से वार्ड वासियों का आक्रोश रविवार को फूट गया.आक्रोशित वार्ड वासियों ने गली के बीचो-बीच प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे अनवर, नौशाद, इसलाम, बानो खातुन, बीबी फरीदा, बीबी रेहाना, अकरम, हाजी अब्दुल सत्तार, फैजान आदि ने बताया कि गत 2016 ई. में करीब साढ़े पांच फीट चौड़ा नाले का निर्माण किया गया. नाले की ढलाई के दौरान बिना सैटरींग खोले नाले के उपर पटिया ढाल दिया. सन् 2016 में नाला निर्माण के बाद आज तक नाले की उड़ाही नहीं किया गया. जिस कारण नाले का गंदा व बदबुदार पानी का बीच गली में जमाव हो गया है. जलजमाव के कारण आम लोग मलेरिया, डयरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारी होने की आशंका से भयभीत हो गये हैं. वार्ड वासियों ने आगे बताया कि उनके धर्म में जुम्मा के दिन विषेश नमाज अदा करने का रिवाज है. जिसमें स्वच्छता का विषेश महत्व है. नालों का गंदा व बदबुदार पानी बीच गली में जमा होने से नमाज अदा करने जाने वाले लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता पदाधिकारी से नगर पंचायत के 14 वार्डो में अवस्थित छोटे व बड़े नालों की सूची की मांग किया है. ताकि स्वयं निरिक्षण कर वार्ड में अवस्थित नालों की पूर्ण उड़ाही करा सके. वार्ड नंबर एक में अवस्थित नालें की जानकारी उन्हें नहीं थी. जल्द ही वार्ड नंबर एक में अवस्थित नालों की उड़ाही करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है