देर रात नदी से निकाला गया बिमल का शव

देर रात नदी से निकाला गया बिमल का शव

By Dipankar Shriwastaw | December 14, 2025 6:05 PM

स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया था बिमल 6 बहन में था इकलौता भाई, परिजनों में मचा कोहराम पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर मुख्य नदी में शनिवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबे 15 वर्षीय बिमल कुमार का स्थानीय गोताखोर के अथक प्रयास से देर रात नदी से शव निकाल लिया गया. सीओ प्रिंस प्रकाश व थाना अध्यक्ष शशिकुमार की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोर द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद नदी से देर रात शव को निकाला गया. शव मिलने के बाद पतरघट पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिमल कुमार पिता ब्रेस यादव ग्राम मधुबन गम्हरिया थाना भर्राही जिला मधेपुरा का रहने वाला था. जहां वह अपनी बहन के घर विशनपुर आया था तथा इंटर का छात्र था. मृतक बिमल 6 बहन में इकलौता भाई था. दो बहन की शादी विशनपुर वार्ड चार में है. बहन के घर से कुछ दूरी पर स्नान करने की बात कह कर घर से निकला था. जहां नदी में स्नान करने के समय डूब जाने से मौत हो गयी. शव से लिपटकर मृतक बिमल के बहन बहनोई सहित सभी सगे संबंधियों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. मृतक की मां सुगिया देवी रो-रोकर एक ही रट लगा रही थी कि बाबू हो बाबू हम की गलती केने रेहए जै हमरा इ सजा भैटले रे बाबू .हम त आब अनाथ भाए गैलए. हमरा आब कै सहारा देतेए रे बाबू. आब हम अनाथ भाए गैलए रे बाबू. परिजनों की चीत्कार से वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है