जमीन विवाद में मारपीट, वृद्ध जख्मी
जमीन विवाद में मारपीट, वृद्ध जख्मी
सिमरी बख्तियारपुर . सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 गोरियारी गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को हुई मारपीट में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान नुनू लाल साह के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. इसी दौरान नुनू लाल साह को गंभीर चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया. फिलहाल घायल वृद्ध का अस्पताल में इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
