छापेमारी में देसी शराब बरामद

छापेमारी में देसी शराब बरामद

By Dipankar Shriwastaw | November 30, 2025 5:38 PM

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड 28 में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया. पुअनि जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली कि वार्ड 28 निवासी महेन्द्र चौधरी अपने घर में अवैध देसी चुलाई शराब रखकर बिक्री करता है. तलाशी के दौरान हाता के पास कोयला रखे बोरे के पीछे से पीले रंग का 5 लीटर क्षमता वाला प्लास्टिक गैलन बरामद हुआ. जिसमें देसी चुलाई शराब भरा हुआ था. पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही आरोपित महेन्द्र चौधरी घर से फरार हो गया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. सिलाई-कटिंग केंद्र में लगातार दूसरी बार चोरी का प्रयास सहरसा. सतरकटैया प्रखंड के अगवानपुर स्थित सदभावना जीविका महिला विकास स्वावलंबी साधकारी समिति लिमिटेड के सिलाई-कटिंग केंद्र में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार दूसरी बार चोरी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. समिति की अध्यक्ष पुनीता देवी, सचिव रेखा देवी व कोषाध्यक्ष चुन्नी देवी द्वारा सदर थाना में दिये आवेदन में बताया कि 21 नवंबर को केंद्र में पहली बार चोरी की नीयत से तोड़फोड़ की गयी थी. इसकी जानकारी मिलने पर जीविका टीम व जिलाधिकारी कार्यालय को सूचित किया गया था. इसके बावजूद 25 नवंबर को फिर से असामाजिक तत्वों ने सेंटर का ताला तोड़कर संपत्ति चोरी करने की कोशिश की, अगले दिन 26 नवंबर को सेंटर में रखी सामग्रियों को जीविका समूह की टीम ने सुरक्षित स्थान पर संग्रहित कर दिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है