मीटर रीडिंग नहीं होने से बिजली उपभोक्ता परेशान

शहर में नॉर्मल मीटर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही से भारी परेशानी झेल रहे हैं.

By Dipankar Shriwastaw | August 27, 2025 6:50 PM

सिमरी बख्तियारपुर. शहर में नॉर्मल मीटर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही से भारी परेशानी झेल रहे हैं. समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने की वजह से उपभोक्ताओं को न तो सही समय पर बिजली बिल मिल पा रहा है और न ही समय पर भुगतान हो पा रहा है. जानकारी के अनुसार, दर्जनों उपभोक्ता प्रतिदिन बिजली कंपनी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं या फोन कर समस्या का समाधान मांग रहे हैं. हालात इतने गंभीर हैं कि कई उपभोक्ता अपना जरूरी काम छोड़कर सिर्फ बिजली बिल की स्थिति जानने के लिए विभागीय दफ्तर दौड़ लगाने को मजबूर हैं. उपभोक्ता मनोज भगत ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी भी इस मामले में असहाय नजर आते हैं. वे यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण नॉर्मल मीटर की रीडिंग पर जिम्मेवार ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही जिनके द्वारा मीटर रीडिंग की जाती थी, स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं की कमी से उनके कमीशन भी घट गये हैं. जिस कारण ऐसी दिक्कत आ रही है. इसी कारण उपभोक्ताओं का कई महीनों का बिजली बिल पेंडिंग हो गया है. बताया जा रहा है कि यह समस्या सिर्फ सिमरी बख्तियारपुर ही नहीं, बल्कि जिले के लगभग सभी प्रखंडों में देखने को मिल रही है. इससे उपभोक्ताओं में विभागीय कार्यशैली को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इधर सिमरी बख्तियारपुर बिजली एसडीओ ने भी मीटर रीडिंग को लेकर आ रही परेशानी को स्वीकार करते हुए कहा कि समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है