ग्रीन प्लेनेट स्कूल में बच्चों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ
बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौक स्थित दी ग्रीन प्लेनेट स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बोले – घर-घर पहुंचाएंगे मतदान का संदेश
सिमरी बख्तियारपुर. बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौक स्थित दी ग्रीन प्लेनेट स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों की उपस्थिति में सैकड़ों बच्चों ने एक स्वर में मतदाता जागरूकता शपथ ली. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से अभिभावकों एवं आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था. प्रार्थना सभा के बाद बच्चों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वे अपने घर, मोहल्ले और समाज में मतदान का संदेश पहुंचायेंगे और सभी वयस्कों को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे.शिक्षकों ने समझाया मत का महत्व
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची मजबूती तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बच्चों के माध्यम से समाज में मतदान का संदेश तेजी से फैल सकता है, क्योंकि बच्चे परिवार के हर सदस्य को प्रभावित करते हैं. इस दौरान कई विद्यार्थियों ने अपने हाथों से वोट दें, देश बढ़े और हर वोट जरूरी है.. जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर भी तैयार किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
