मतगणना नजदीक आते प्रत्याशी व समर्थकों की उड़ रही नींद

मतगणना नजदीक आते प्रत्याशी व समर्थकों की उड़ रही नींद

By Dipankar Shriwastaw | November 11, 2025 6:13 PM

चाय-पान की दुकानों से लेकर खेत खलिहानों तक हो रही जीत-हार की चर्चा पतरघट. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद इन दिनों चाय-पान की दुकानों से लेकर खेत खलिहानों तक एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज सहित निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच सुबह से लेकर शाम तक चुनावी बहसबाजी का दौर लगातार जारी रहता है. समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों को अपने हिसाब से जीत का आंकड़ा पेश कर जीत का भरपूर दावा कर रहें हैं. हां जीत हार का अंतर काफी कम रहने का तर्कसंगत बातों को ऐसे पेश करतें हैं, जैसे बहुत बड़े चुनावी विश्लेषक हों. जबकि महागठबंधन, जनसुराज, एनडीए सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा सोनवर्षाराज विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड के चुनाव प्रभारी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं से पंचायतवार, जातिवार व कोटिवार, बूथ स्तर पर गहनता से सभी बिंदुओं पर समीक्षा कर विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं. समर्थक सभी प्रत्याशियों को जीत के प्रति भरपूर हौसला दे रहे हैं. लेकिन जमीनी सच्चाई एवं हकीकत से रूबरू होने के बाद भी प्रत्याशियों के आंखों की नींद अभी भी गायब नजर आ रही है. जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मंदिरों व देव स्थानों में मत्था टेककर जीत के लिए आशीर्वाद की कामना सिद्धि में जुटे हुए हैं. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी खासकर महिलाओं के वोट प्रतिशत में इजाफा को लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थक भी असमंजस की स्थिति में है. आखिर यह बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत किस पार्टी के पक्ष में गया है. वहीं मतदाता भी अब तक किसी भी पार्टी के पक्ष में खुलकर साफ-तौर पर बोलने से परहेज़ कर रहे हैं. चुनावी विश्लेषक के अनुसार सोनवर्षा विधानसभा का चुनाव परिणाम इस बार निश्चित तौर पर काफी चौंकाने वाला होगा. मतदाताओं ने इस बार बंफर मतदान किया है. जिसको लेकर गांव की दलानों, खेतों की पगडंडियों से लेकर चौक चौराहों एवं चाय पान की दुकानों पर अभी सिर्फ एक हीं चर्चा है कि इस बार मतदाताओं ने वर्तमान के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है कि सत्ता में बदलाव के प्रति मतदान कर मतदाताओं ने आखिर किसे मौका दिया है. मतदान के बाद अब सबकी नजरें आगामी 14 नवंबर पर टिकी हुई है. जब मतगणना होगी और ईवीएम का पिटारा खुलेगा. सभी पार्टियों के समर्थक भी मतगणना से पूर्व ही सामूहिक होली खेलने की पूर्ण तैयारी अंदर हीं अंदर कर चुके हैं. डीजे एवं मिठाई का आर्डर भी दिया जा चुका है. सभी लोग अपने-अपने तरीके से नतीजों की भविष्यवाणी कर रहे हैं. यह तो समय तय करेगा कि विजेता का ताज किसके सिर सजेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है