मतदान के दौरान मारपीट को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कराया मामला दर्ज

मतदान के दौरान मारपीट को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कराया मामला दर्ज

By Dipankar Shriwastaw | November 8, 2025 6:44 PM

सहरसा . विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में वोट गिराने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा से हुई मारपीट को लेकर सदर थाना में दिये आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदर थाना में दिये आवेदन में बताया कि वे मतदान केंद्र संख्या 233 पर वोट गिराने पहुंचे थे. जहां पूर्व से ही मो सलमान अपने आठ से 10 साथियों के साथ वहां मौजूद थे. वे लोग उन्हें मतदान केंद्र के बाहर ही घेर लिया. फिर जाति सूचक गाली-गलौज कर मतदान करने से रोका. जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट व लूटपाट मचाया गया. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बाइक चोरी का मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के समाहरणालय परिसर में वोटर हेल्पलाइन में नियुक्त सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के भपटिया पंचायत के एनपीएस राम टोला में पदस्थापित शिक्षक प्रदीप कुमार ने अपनी बाइक की चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे बीते दिनों आम चुनाव के दौरान वोटर हेल्पलाइन में कार्यरत थे. जहां वे अपनी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 एन 2547 से समाहरणालय परिसर पहुंचे थे. जहां अपनी बाइक को खड़ी कर कार्यालय चले गये. कार्य खत्म कर जब वे देर शाम बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक चोरी हो गयी थी. दिये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है