ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

By Dipankar Shriwastaw | November 9, 2025 6:09 PM

सोनवर्षा. काशनगर थाना क्षेत्र के कोपा चौक के समीप बीते शनिवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मधेपुरा जिले के फुलौत थाना निवासी स्व प्रकाश मेहता का पुत्र चंदन मेहता बीते शनिवार को बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल गांव स्थित अपने ससुराल से हीरो स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान कोपा चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. घटना बाद आनन फानन में लोगो द्वारा गंभीर अवस्था में चंदन को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना बाद मौके पर पहुंची काशनगर थाना पुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गयी. थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है