बिहार से दो बड़े शहरों तक सीधी ट्रेनें, सहरसा-अमृतसर और छपरा-चेन्नई स्पेशल शुरू, देखिये टाइमिंग और रूट
Bihar Train News: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार से दो नई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. सहरसा-अमृतसर और छपरा-चेन्नई पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलने से लंबी दूरी की यात्रा आसान होगी और लोगों को त्योहारों और भीड़भाड़ के समय राहत मिलेगी.
Bihar Train News: बिहार और आसपास के राज्यों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार नई सुविधाएं दे रहा है. इसी कड़ी में दो नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. इससे त्योहारों के सीजन में लोगों को काफी राहत मिलेगी.
पहली स्पेशल ट्रेन सहरसा से अमृतसर के लिए चलाई जा रही है. यह बरौनी होकर गुजरेगी. हाजीपुर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि लोगों को सुविधा हो इसलिए ट्रेन नंबर 04667 सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
यह ट्रेन सहरसा से सुबह 7:30 बजे खुलेगी और मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, हाजीपुर और सोनपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इसके बाद यह वाराणसी, रायबरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट और जलंधर सिटी होते हुए अगले दिन शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
ट्रेन में क्या क्या सुविधा है
इस ट्रेन में थर्ड AC के 2 कोच, स्लीपर के 8 कोच और साधारण श्रेणी के 6 कोच लगाए गए हैं. रेलवे के अनुसार यह ट्रेन अगले आदेश तक नियमित रूप से अपने तय रूट पर चलती रहेगी.
छपरा-चेन्नई पूजा स्पेशल ट्रेन के बारे जानिए
पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए छपरा-चेन्नई पूजा स्पेशल ट्रेन 05081 का संचालन करवा रही है. यह ट्रेन छपरा से रात 10:10 बजे रवाना होगी और सीवान जंक्शन पर 11:27 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह भटनी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी और लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से होकर आगे बढ़ेगी.
कानपुर, झांसी, भोपाल, नागपुर, विजयवाड़ा, नेल्लोर स्टेशन से गुजरते हुए यह पूजा स्पेशल ट्रेन चौथे दिन सुबह 4:30 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 2 एलएसआरडी, 14 स्लीपर तथा 1 सामान्य कोच शामिल है.
इन दोनों स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी और भीड़ के समय टिकट मिलने में भी आसानी होगी. रेलवे ने अपील की है कि यात्री सफर से पहले समय और सीट की जानकारी जरूर जांच लें.
इसे भी पढ़ें: बिहार बनेगा हाई-टेक इंडस्ट्रियल हब, डिफेंस कॉरिडोर से खुलेंगे लाखों रोजगार के दरवाजे
