Bihar Train News: स्टेशन पर इस तरह छठ पर्व की भीड़ को नियंत्रित करेगी रेलवे, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

Bihar Train News: छठ पर्व के दौरान विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों की बिहार वापसी होती है. इनमें से ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. यात्रियों की इस भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने सहरसा रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की है.

By Rani Thakur | October 21, 2025 2:52 PM

Bihar Train News: छठ पर्व के दौरान विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों की बिहार वापसी होती है. इनमें से ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. यात्रियों की इस भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने सहरसा रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की है. रेलवे की यह व्यवस्था 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक लागू रहेगी. इसका उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण यात्रा का आनंद देना है.

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

मिली जानकारी के मुताबिक, मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर इस स्टेशन पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं, 24×7 वॉर रूम की भी व्यवस्था की गई है और यहां सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी.

सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण

यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा स्टेशन परिसर में बांस-बल्ले से सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण किया जा रहा है. इससे यात्रियों की आवाजाही नियंत्रित और सुरक्षित रहेगी. इसके साथ ही होल्डिंग एरिया में पीने का पानी, चार्जिंग प्वाइंट, पंखे, टिकटिंग काउंटर, डिस्प्ले बोर्ड और अग्निशमन यंत्र जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा

बता दें कि यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर और अतिरिक्त स्टाफों की भी तैनाती की जाएगी. प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान से संबंधित जानकारी की घोषणा लगातार की जाएगी.

मिलेंगी ये सुविधाएं

  •     वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था.
  •     स्वच्छता कर्मियों की अतिरिक्त टीमों की तैनाती.
  •     सुरक्षा व्यवस्था में आरपीएफ, जीआरपी, सिविल डिफेंस और स्काउट्स-गाइड्स शामिल.
  •     स्टेशन पर पार्सल लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक.
  •     फर्स्ट एड बूथ और ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर की व्यवस्था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रेल प्रशासन की अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग करें. इससे श्रद्धालु छठ पर्व के दौरान सुरक्षित और सुगम यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार के इस जिले में दुरुस्त होगा मोबाइल नेटवर्क, बूथों पर नहीं होगी परेशानी