बिहार के इस जिले को एक साथ मिलेगी 3 ट्रेनों की सौगात, लाखों लोगों को होगा फायदा

Amrit Bharat Express: सहरसा जंक्शन से 24 अप्रैल को 3 नयी ट्रेनों का उद्घाटन किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी से तीनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. जिसमें सहरसा से लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन, सहरसा से पिपरा सुपौल के रास्ते नयी ट्रेन और सहरसा से समस्तीपुर नयी पैसेंजर ट्रेन, अलौली स्टेशन से कनेक्ट की जायेगी.

By Paritosh Shahi | April 19, 2025 8:59 PM

Amrit Bharat Express: 24 अप्रैल को सहरसा को एक साथ तीन नयी ट्रेनों की सौगात मिलेगी. इसमें अमृत भारत ट्रेन भी शामिल होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे की दूसरी ट्रेन होगी, जो सहरसा से चलेगी. शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के सीएओ आरएसपी एसके सिंह के अलावा समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव सहरसा जंक्शन पहुंचे. जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद सुपौल के लिए रवाना हुए.

सहरसा से लोकमान्य तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन

सहरसा जंक्शन से 24 अप्रैल को अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. अमृत भारत ट्रेन सहरसा जंक्शन से खगड़िया, हसनपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते लोकमान्य तिलक जायेगी. हालांकि सप्ताह में कितने दिन ट्रेन का परिचालन होगा, यह क्लियर नहीं किया गया है.

सहरसा को मिलेगी 2 और नयी वाशिंग पिट

सहरसा जंक्शन पहुंचे डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सहरसा जंक्शन को दो और नयी वाशिंग पिट मिलेगी. जिसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके निर्माण के बाद सहरसा में चार वाशिंग पिट होगा.

क्या होगा फायदा

देश के सभी राज्यों के लिए सहरसा से चलेगी ट्रेन
ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी
अमृत भारत के बाद वंदे भारत ट्रेन भी सहरसा को मिलेगी
समय पर होगा ट्रेनों का परिचालन
ट्रेनों में साफ सफाई होगी बेहतर
यात्रियों की आवाजाही कैपेसिटी बढ़ेंगे

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन का समय निर्धारित नहीं

सहरसा जंक्शन पहुंचे विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन नया भवन बनकर तैयार है. लेकिन उद्घाटन के लिए अभी कोई निर्देश नहीं आया है. 24 अप्रैल को उद्घाटन होगा या नहीं. रेलवे बोर्ड के घोषणा के बाद बताया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी, 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

22 घंटे में पहुंचेगी लोकमान्य तिलक

रेल सूत्र के मुताबिक सप्ताह में एक दिन सुबह 5:00 बजे सहरसा जंक्शन से लोकमान्य तिलक के लिए अमृत भारत ट्रेन खुलेगी. अगले दिन दोपहर 3:00 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. सहरसा से लोकमान्य तिलक की दूरी 22 घंटे में पूरी होगी. वर्तमान में अमृत भारत ट्रेन की एक ही रैक सहरसा जंक्शन पहुंची है.