26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी, 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

Vande Metro Train in Bihar: बिहार को बहुत जल्द पहली वंदे मेट्रो ट्रेन मिलने वाली है. इस ट्रेन के चलने से लाखों लोग बहुत कम किराया देकर लंबी दूरी तय कर सकेंगे. यह ट्रेन नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. पीएम मोदी मधुबनी में 24 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Vande Metro Train in Bihar: बिहार की पहली वंदे मेट्रो यानी नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन इसी महीने शुरू होने वाली है. सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं. रेलवे इस ट्रेन को पटना से मधुबनी रूट पर चलाने का योजना बना रही है. कुछ दिनों में नमो भारत रैपिड रेल का रैक बिहार पहुंचने वाला है. इसके बाद ट्रायल किया जाएगा.

पीएम मोदी 24 अप्रैल को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. रेलवे सूत्रों के पीएम मोदी के ऐलान के बाद सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी. इसके अलावा वो सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे.

मधुबनी में पीएम मोदी जिस वंदे मेट्रो ट्रेन की भी सौगात देने वाले हैं वह नमो भारत रैपिड रेल के रैक वाली पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी. फिलहाल यह ट्रेन यूपी के मेरठ से दिल्ली के बीच नमो चलाई जा रही है. 2024 में गुजरात के अहमदाबाद से भुज के बीच भी यह ट्रेन चलाई गई थी. अब बिहार के लोग भी वंदे मेट्रो ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: 24 अप्रैल से 24 घंटे पहले सील होगा भारत- नेपाल बॉर्डर, हाई अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

ट्रेन की खासियत

वंदे मेट्रो ट्रेन भारतीय रेलवे की एक आधुनिक, मेड इन इंडिया और सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन को 100-350 किमी दूरी के लिए वाले इंटरसिटी रूट के लिए डिजाइन किया गया है. यह ट्रेन मेट्रो जैसी सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक सफर प्रदान करती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे होगी

वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होते हैं. इस ट्रेन में एक बार में एक हजार से ज्यादा यात्री आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. त्योहार और भीड़भाड़ वाले दिनों में लगभग 2000 लोग खड़ा होकर सफर का सकते हैं. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में कम होगा.

आमतौर पर पटना से मधुबनी के जाने में अभी एक्सप्रेस ट्रेनों में 5 से 6 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस ट्रेन में यह दूरी 3:30 से 4 घंटे के बीच ही रह जाएगी. भारतीय रेलवे जल्द ही पटना-मधुबनी वंदे मेट्रो का आधिकारिक रूट और टाइम टेबल जारी कत सकती है.

इसे भी पढ़ें: ‘महागठबंधन में क्लर्क का काम करेंगे तेजस्वी’, BJP अध्यक्ष का नेता विपक्ष पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel