Bihar Politics: मंत्री रत्नेश सदा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती
Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री और सोनवर्षा राज के विधायक रत्नेश सदा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है, स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है.
Bihar Politics: सहरसा. बिहार सरकार में मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के मंत्री और सोनवर्षा राज के विधायक रत्नेश सदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. मंत्री रत्नेश सदा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है. उनकी तबीयत गुरुवार को आचनक काफी बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर की टीम के निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
बुखार के बाद बिगड़ी तबियत
अस्पताल सूत्रों के अनुसार सिविल सर्जन खुद पूरे मामले का निगरानी कर रहे हैं. मंत्री के बेटे की मानें तो मौसम में बदलाव की वजह से रत्नेश सदा की तबीयत अचानक खराब हुई, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी स्थिति समान्य है, इलाज जारी है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि मंत्री को तेज बुखार था, जिस वजह से तबीयत बिगडी, अभी हालात समान्य है. कुछ जांच कराई जा रही है, जिससे तबीयत बिगड़ने की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’
