डब्ल्यूपीयू भवन निर्माण के लिए बीडीओ व सीओ ने किया स्थल निरीक्षण

डब्ल्यूपीयू भवन के लिए चिह्नित की गयी जमीन का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार साह एवं अंचलाधिकारी शिखा सिंह ने किया.

By Dipankar Shriwastaw | January 7, 2026 6:43 PM

सत्तरकटैया. बिशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बिशनपुर से पूरब डब्ल्यूपीयू भवन के लिए चिह्नित की गयी जमीन का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार साह एवं अंचलाधिकारी शिखा सिंह ने किया. जानकारी के अनुसार, पूर्व में ही इस जमीन को डब्ल्यूपीयू के लिए चिह्नित की गयी थी, लेकिन स्थानीय मो नजबुल ने अपना निजी केबाला द्वारा खरीदी जमीन होने का दावा पेश कर कार्य रुकवा दिया था. जो बिहार सरकार की जमीन है. अंचलाधिकारी ने अंचल अमीन के साथ स्थल निरीक्षण कर कार्य को प्रगति में लाने का निर्देश दिया. साथ ही मो नजबुल को जमीन खाली करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की जमीन है और इसमें डब्ल्यूपीयू भवन बनना तय हुआ है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने बताया कि जमीन का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही भवन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है