एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे सशक्त माध्यम

ज्योति विवेकानंद संस्थान एवं सदर अस्पताल द्वारा एक दिवसीय एचआइवी एड्स जागरूकता एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | January 7, 2026 6:39 PM

इंजीनियरिंग कॉलेज सहरसा में एचआइवी एड्स जागरूकता व जांच शिविर का हुआ आयोजन

सहरसा. अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा के परिसर में बुधवार को ज्योति विवेकानंद संस्थान एवं सदर अस्पताल द्वारा एक दिवसीय एचआइवी एड्स जागरूकता एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना था. शिविर का शुभारंभ करते कॉलेज के प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद ने स्वयं अपनी एचआइवी जांच करायी. उन्होंने इस कदम के माध्यम से समाज एवं संस्थान को यह संदेश दिया कि जांच से घबराने की आवश्यकता नहीं है. प्राचार्य के इस सराहनीय पहल से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने बिना किसी झिझक के जांच शिविर में भाग लिया. प्राचार्य ने कहा कि एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है. समय पर जांच एवं सही जानकारी एक स्वस्थ समाज की नींव रखती है. हमें इस बीमारी से जुड़े सामाजिक भेदभाव को समाप्त करना होगा. संस्थान में आयोजित यह शिविर पूरी तरह गोपनीय एवं सुरक्षित है. सदर अस्पताल से आयी विशेषज्ञ चिकित्सा टीम ने मौजूद लोगों को एचआइवी के लक्षणों, बचाव के उपायों एवं उपलब्ध आधुनिक उपचारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने इस अभियान को समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी बताया. महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे बच्चे ना केवल तकनीकी शिक्षा में, बल्कि स्वास्थ्य व सामाजिक जागरूकता में भी अग्रणी रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है