मखाना जलकर को हरबे हथियार से लूटने को लेकर डीएम को दिया आवेदन

मखाना जलकर को हरबे हथियार से लूटने को लेकर डीएम को दिया आवेदन

By DEEPAK KUMAR | August 9, 2025 12:22 AM

उच्च न्यायालय के यथा स्थिति बहाल रखने के आदेश के बाद भी दिया घटना को अंजाम सहरसा. उच्च न्यायालय घटना के आदेश की अवमानना कर मखाना जलकर को हरबे हथियार से लूट लेने को लेकर नवहट्टा वार्ड 12 निवासी मुर्तुजा खान ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने कहा कि उनके ही गांव के मकसूद आलम खान, असफाक आलम खान सहित नामित सात लोगों द्वारा अन्य 25-30 मजदूरों के साथ मिलकर उनके जमीन में लगा हुआ मखाना फसल को हरबे हथियार के बल पर लूटपाट करके ले गया. जबकि एक एकड़ 42 डिसमिल मखाना फसल को लूटपाट करने की योजना बना रहा है. जबकि उच्च न्यायालय पटना द्वारा यथा स्थिति बहाल रखने का आदेश दिया गया है. लेकिन उच्च न्यायालय पटना का आदेश का खुल्लम-खुलना उलंघन करते हुए लूटपाट कर ली गयी है. जिससे उनकाे लाखों रुपये की क्षति हुई है. विपक्षी बदमाश व आपराधी प्रवृति के लोग है जो कानून का कोई परवाह नहीं करते. इसके पूर्व में मखाना फसल लूटपाट में कई आदमी जेल भी जा चुका है. यह भी पता चला है कि कुशेश्वर मुखिया, दिवाना मुखिया लूटपाट कर अशांति फैलाना चाहता है. इसके पूर्व में यथा स्थिति बहाल रखने के लिए चौकीदार का नियुक्ति किया गया था. इस संबंध उन्होंने थानाध्यक्ष नवहट्टा को एक आवेदन दिया था. जिसके बाद भी घटना को अंजाम दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है