खतियानी जमीन पर कब्जा करने को ले डीएम व एसपी को दिया आवेदन

जिले के नवहट्टा नगर पंचायत के वार्ड आठ निवासी लालमोहर महतो पिता स्व महेंद्र महतो ने डीएम सहित पुलिस अधीक्षक को उनके खतियानी जमीन पर घर बनाने से रोकने को लेकर आवेदन दिया.

By Dipankar Shriwastaw | November 12, 2025 6:34 PM

सहरसा. जिले के नवहट्टा नगर पंचायत के वार्ड आठ निवासी लालमोहर महतो पिता स्व महेंद्र महतो ने डीएम सहित पुलिस अधीक्षक को उनके खतियानी जमीन पर घर बनाने से रोकने को लेकर आवेदन दिया. दिये आवेदन में लालमोहर ने कहा कि उनकी खतियानी जमीन है, जिसकी मालगुजारी रसीद का लगातार भुगतान करते आ रहे हैं. इस जमीन पर उनका कब्जा चला आ रहा है. अब उनके बगल के पड़ोसी रंजीत महतो व ललन महतो दोनों पिता कन्हैया महतो बिना कोई हक व सरोकार के बलपूर्वक हरबे हथियार से लैस होकर गृह निर्माण का कार्य कराना चाहता है. वहीं विरोध करने पर दोनों नामित व्यक्ति रंगदारी में 50 हजार रुपये मांग करते खुले आम धमकी देते हैं कि जबतक रंगदारी का रकम पूरा नहीं होगा, तब तक तुमको एवं तुम्हारे परिवार को परेशान करते रहेंगे. लाचार होकर इस संबंध में आवेदन एक नवंबर को थानाध्यक्ष नवहट्टा एवं अंचलाधिकारी को दिया. लेकिन इस दिशा में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित ने इंसाफ की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है