कक्षा एक से 10 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय 10 तक रहेंगे बंद

जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने 10वीं कक्षा तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को अगले 10 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया है.

By Dipankar Shriwastaw | January 7, 2026 6:30 PM

शीत लहर को देखते डीएम ने जारी किया निर्देश

सहरसा. जिले में खासकर सुबह एवं शाम को चल रही कोल्ड वेव एवं कम तापमान की वजह से बच्चों की हेल्थ व जान को खतरा को देखते जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने 10वीं कक्षा तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को अगले 10 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत ज़िले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में एकेडमिक एक्टिविटीज पर इस तरह रोक लगायी है. क्लास 10 तक की एकेडमिक एक्टिविटीज आंगनबाड़ी सेंटर्स अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. मिशन दक्ष एवं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी एकेडमिक एक्टिविटीज को इस ऑर्डर से छूट दी गयी है. ग्यारहवीं से आगे की क्लासें पूरी सावधानी के साथ सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच चलती रहेंगी. आंगनबाड़ी सेंटर्स बच्चों को गरम पका हुआ खाना देने के लिए सिर्फ़ दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे के बीच ही खुलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है