एडीएम के नेतृत्व में मंडल कारा में औचक छापेमारी
एडीएम के नेतृत्व में मंडल कारा में औचक छापेमारी
एक घंटे की छापेमारी में नहीं मिला आपत्तिजनक सामान सहरसा. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की अहले सुबह सहरसा मंडल कारा में बड़े प्रशासनिक स्तर पर औचक छापेमारी की गयी. सुबह ठीक 4 बजे एडीएम निशांत के नेतृत्व में कई पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मंडल कारा परिसर में पहुंचे और लगभग एक घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया. उस दौरान कैदियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा. अचानक हुई इस छापेमारी में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजीत कुमार और ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश सहित पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी. छापेमारी के दौरान विभिन्न बैरकों, सामान्य वार्ड, रसोईघर, मुलाकाती कक्ष और सुरक्षा चौकियों तक की बारीकी से जांच की गयी. प्रशासन ने इस दौरान कैदियों के सामान, दैनिक उपयोग की चीजों, मोबाइल सिग्नल इंटरफेरेंस और सुरक्षा प्रणालियों के स्थिति की भी जांच की. करीब एक घंटे चले इस तलाशी अभियान के बावजूद अधिकारियों को किसी भी तरह का आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामान नहीं मिला. जो प्रशासनिक टीम के लिए राहत की बात रही. वहीं अधिकारियों की माने तो जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली को और दुरुस्त रखने तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ऐसी औचक जांच आगे भी जारी रहेगी. जिससे जेल परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की गुंजाइश न रहे. अचानक हुई इस छापेमारी ने जेल प्रशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की गंभीरता को एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है. साथ ही यह अभियान कैदियों में भी सतर्कता बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
