दुकान में घुसकर मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप

दुकान में घुसकर मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप

By Dipankar Shriwastaw | August 26, 2025 6:47 PM

सहरसा. सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी गांव वार्ड नंबर 4 निवासी कमलेश्वरी यादव के पुत्र संत कुमार ने अपने ही गांव के दो नामित सहित पांच अज्ञात के खिलाफ किराना दुकान में घुसकर मारपीट करने व रंगदारी मांगने को लेकर सोनवर्षा कचहरी ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनका दुकान दिवारी मंदिर के निकट है. वे पान और किराना दुकान करते हैं. बीते दिन उनकी दुकान पर दिवारी गांव के ही अरुण यादव के पुत्र अजीत यादव व कारी शर्मा के पुत्र पिंटू कुमार शर्मा के साथ पांच अज्ञात लोग पहुंचे. सभी ने मिलकर उनसे 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी. विरोध किए जाने पर दुकान में घुसकर मारपीट की व लूटपाट मचाया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है