शत प्रतिशत मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक कर रहे अभाविप कार्यकर्ता
मतदाताओं को जागरूक कर रहे अभाविप कार्यकर्ता
सहरसा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य है कि एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे एवं शत प्रतिशत मतदान हो. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को जागरुक करते मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जागरूकता अभियान को देखकर आम लोगों में उत्सुकता भी बढ़ने लगी है. इस जागरूकता अभियान की लोगों द्वारा प्रशंसा भी की जा रही है. अभियान में लगे विभाग सह संयोजक जयंत जोशी ने कहा कि इससे पहले कोई भी छात्र संगठन मतदाता जागरूकता करने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं गया है. लेकिन विद्यार्थी परिषद सुदूर क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता कर रही है. राष्ट्र के प्रति हमेशा से विद्यार्थी परिषद समर्पित भाव से कार्य करती आयी है. जब से सुदूर क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद जागरूकता की टोली पहुंची तो लोगों ने कहा कि दो दशक पूर्व हम लोग भय से मतदान नहीं कर पाते थे. लेकिन वर्तमान दो दशकों से हम लोग मतदान करने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिस तरह से मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. निश्चित रूप से लोगों में जागरूकता एवं विश्वसनीयता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि परिषद कार्यकर्ता बुजुर्ग, युवा, महिला, सबको साथ लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए बूथ तक जाएंगे. अभियान में कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव, सुधांशु कुमार, कॉलेज मंत्री रौशन कामत, शुभम केशरी, करण कुमार, अक्षय शांडिल्य, राजीव रंजन, सोनू पासवान, दिलखुश पासवान, विकाश शर्मा, मनीष कुमार, सूरज कुमार, मुकुंद कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता जागरूकता अभियान में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
