इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को लेकर अभाविप ने की पहल
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को लेकर अभाविप ने की पहल
प्राचार्य से मिल समस्याओं के समाधान का किया आग्रह सहरसा. इंजीनियरिंग कॉलेज सहरसा में पिछले कई दिनों से छात्रों व कॉलेज प्रशासन के बीच चल रहे विवाद को लेकर अभाविप जिला इकाई ने छात्रों व कॉलेज प्रशासन दोनों से बातचीत कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली. अभाविप उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत सह मंत्री मनीष चौपाल ने बताया कि उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य से छात्रों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की. छात्रों ने बताया कि मेस के भोजन में खराब गुणवत्ता पायी जा रही है. कई बार खाने में कीड़े मिले हैं. साथ ही कॉलेज की कैंटीन लंबे समय से बंद है व स्पोर्ट्स विभाग की जगह पर कैंटीन का सामान रखे जाने के कारण खेल गतिविधियां भी प्रभावित हो रही है. प्राचार्य ने कहा कि मेस पूरी स्वच्छता के साथ संचालित हो रहा है एवं छात्रों के आरोप निराधार है. हालांकि, छात्रों ने इसके सबूत भी प्रस्तुत किये व आरोप लगाया कि प्राचार्य तानाशाही रवैया अपनाते हुए कई बार छात्रों का भोजन बंद करा देते हैं. इससे प्रतीत होता है कि प्रशासन व छात्रों के बीच गंभीर अविश्वास की स्थिति है. कैंटीन के संबंध में प्राचार्य ने बताया कि यह उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्व विवाद के कारण बंद रखा गया है. न्यायालय से आदेश आने तक इसे खोला नहीं जा सकता. लेकिन अभाविप पदाधिकारियों ने मांग की कि छात्रों की सुविधा के लिए कैंटीन को कॉलेज परिसर में ही किसी अन्य स्थान पर अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाय. अभाविप पूर्व जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि कॉलेज प्रशासन बिना किसी उचित जांच के छात्रों पर मनमाना एवं असंगत जुर्माना लगा रहे हैं. अक्सर पूरे बैच को निशाना बना रहे हैं. योग सत्र के दौरान दो, तीन छात्रों द्वारा मामूली गड़बड़ी के बाद, कॉलेज प्रशासन ने बैच के प्रत्येक छात्र पर एक हजार रूपये का जुर्माना लगाया. जिसमें अनुपस्थित छात्र भी शामिल हैं. छात्रों से अवैध रूप से लाखों रुपये की उगाही अन्यायपूर्ण है. गर्ल्स हॉस्टल में कई जगहों पर कैमरे लगाए गये हैं. जिनमें सीधे बाथरूम की ओर देखने वाले कैमरे भी शामिल हैं. प्रिंसिपल द्वारा इन कैमरों को हटाने के दिये गये आश्वासन के बावजूद कैमरे अभी भी लगे हुए हैं, जिससे परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्राचार्य के तानाशाही रवैये के कारण कैंपस का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है. नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि अभाविप हमेशा छात्रों के साथ है एवं प्रशासन द्वारा हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के भीतर छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो अभाविप पूरे कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
