मोबाइल चोरी के आराेप में युवक की जमकर पिटाई

मोबाइल चोरी के आराेप में युवक की जमकर पिटाई

By Dipankar Shriwastaw | August 29, 2025 6:55 PM

रस्सी से बांध की पिटाई, सुबह किया पुलिस के हवाले पूर्व में भी मोबाइल चोरी के मामले में नीतीश को पकड़कर पुलिस को किया गया था सुपूर्द पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पश्चिम पंचायत स्थित कहरा बस्ती में मोबाइल चोरी के संदेह के आधार पर गुरुवार की रात एक स्थानीय युवक को ग्रामीणों द्वारा को पकड़ लिया तथा दुकान के खंभे से हाथ बांधकर तबियत से धुनाई कर पतरघट पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहरा बस्ती स्थित वार्ड 4 के निवासी नीतीश कुमार पिता मोहन झा को गुरुवार की रात ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया. गुस्साये ग्रामीणों ने मोबाइल चोरी के मामले में नीतीश को पकड़कर पूर्व में भी पतरघट पुलिस के सुपूर्द किया था. लेकिन नीतीश पुलिस कार्रवाई से बचने में कामयाब होता रहा. गुरुवार की रात पकड़े जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने नीतीश कुमार को रस्सी से बांध दिया और जमकर धुनाई कर दी .ग्रामीणों के समक्ष पकड़ाया नीतीश अपने को निर्दोष बताता रहा. लेकिन बीती रात एक साथ लगातार चार पांच मोबाइल चोरी के मामले में नीतीश की संलिप्तता साबित करते लोगों ने पहले जमकर पिटाई कर दी तथा शुक्रवार की सुबह पतरघट पुलिस को सूचना देते सुपूर्द कर दोषी के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. इस मामले में अपर थाना अध्यक्ष सह प्रभारी थानाध्यक्ष डोली रानी ने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सुपूर्द किया है. जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है