सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

By Dipankar Shriwastaw | October 30, 2025 5:52 PM

परिजनों में मचा कोहराम सलखुआ . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर स्टेट हाइवे 95 पर मोबारकपुर पेट्रोल पंप के समीप चार दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक धर्मेंद्र चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के फनगो गांव निवासी स्व बालेश्वर चौधरी के पुत्र 39 वर्षीय धर्मेंद्र चौधरी 26 अक्तूबर की शाम मोबारकपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो उसे रौंदते हुए फरार हो गयी. घटना में धर्मेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें बेगूसराय के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही धर्मेंद्र की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी है.सलखुआ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी सोनी देवी के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है