तिलावे नदी पर इंदरवा गांव के पास 6 करोड़ की लागत से बनेगा हाईलेबल पुल
तिलावे नदी पर इंदरवा गांव के पास 6 करोड़ की लागत से बनेगा हाईलेबल पुल
लोगों ने पुल की स्वीकृति मिलने से जाहिर की खुशी सौरबाजार . तिलावे नदी पर 6 करोड़ की लागत से प्रखंड क्षेत्र के रौताखेम पंचायत स्थित इंदरवा गांव के पास हाईलेबल पुल का निर्माण होगा. जिसका विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया. जिसके बाद रौताखेम पंचायत के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय सांसद दिनेशचंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल का निर्माण होने के बाद सौरबाजार और सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के एक दर्जन से अधिक पंचायतों और सैकड़ों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. रौताखेम इंदरवा गांव के दर्जनों किसान और पशुपालकों की जमीन तिलावे नदी के उस पार है, जहां से मवेशी का चारा और अनाज लाने में नाव का सहारा लेना पड़ता था. जिसमें कई बार दुर्घटना हो चुकी है. जदयू नेता अमर यादव और सहरसा राजद के जिला प्रवक्ता प्रो अरविंद यादव समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र के हजारों लोग इस पुल को बनाने की मांग वर्षों से कर रहे थे. जिस मांग को सांसद दिनेश चंद्र यादव द्वारा संज्ञान लेते हुए इसे स्वीकृति दिलाकर इस क्षेत्र के हजारों लोगों की समस्या का समाधान किया है. पुल की स्वीकृति मिलने पर खुशी व्यक्त करने वाले में मुख्य रूप से सरपंच रणवीर कुमार, पूर्व समिति सुधीर यादव, पूर्व मुखिया अरविंद यादव, संजीव कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, पिंटू खिरहर, अनिल खिरहर, रंधीर कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, बिंदेसरी खिरहर समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
