पुलिस को चकमा देकर फरार विधि विरुद्ध बालक पकड़ाया
पुलिस को चकमा देकर फरार विधि विरुद्ध बालक पकड़ाया
सहरसा. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल जांच के दौरान बुधवार को पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया. मामला मंगलवार की देर शाम का है. जहां बनगांव थाना क्षेत्र स्थित बरियाही नवोदय विद्यालय के समीप से अज्ञात अपराधियों द्वारा एक बाइक सवार से हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल की लूट का मामला सामने आया था. जिसमें कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा बनगांव थाना सहित आसपास के सभी थानों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया था. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन अवलोकन किया गया था. वहीं मानवीय तकनीकी एवं आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने लूट कांड में संलिप्त अभियुक्त कृष्णा नगर बटराहा निवासी मनीष कुमार व एक विधि विरुद्ध बालक को घटना के कुछ घंटे के अंदर ही सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके पास से पुलिस ने लूटी गयी ग्लैमर बाइक, मोबाइल एवं एक कट्टा बरामद किया था. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बनगांव थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. साथ ही पकड़े गये दोनों की निशानदेही पर उसके साथी कृष्णा नगर मसोमात पोखर वार्ड नंबर 22 निवासी श्रवण कुमार को भी लूट में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं बुधवार को पकड़े गये दोनों अभियुक्त व एक विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में जब मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. तभी विधि विरुद्ध बालक ने पुलिस से हाथ छुड़ाकर चकमा देते वहां से फरार हो गया था. जिसकी काफी खोजबीन की गई थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था. वहीं गुरुवार को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद फरार हुए विधि विरुद्ध बालक को उसके घर के समीप से ही निरुद्ध किया और पुलिस अभिरक्षा में सदर थाना लायी. जहां पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
