मुख्य मार्ग घंटों किया जाम

आक्रोश. शराब बेचे जाने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन... सोनवर्षा राज : कोपा पंचायत के बिन्द टोली गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को काशनगर ओपी पुलिस पर अवैध रूप से बिन्द टोली चौक पर शराब बेचने व विरोध करने पर निर्दोष को गलत मामले मे फंसाने का आरोप लगाते माली-आलमनगर मुख्य मार्ग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 5:24 AM

आक्रोश. शराब बेचे जाने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

सोनवर्षा राज : कोपा पंचायत के बिन्द टोली गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को काशनगर ओपी पुलिस पर अवैध रूप से बिन्द टोली चौक पर शराब बेचने व विरोध करने पर निर्दोष को गलत मामले मे फंसाने का आरोप लगाते माली-आलमनगर मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों यातायात ठप करा दिया. आक्रोशित ग्रामीण काशनगर ओपी पुलिस के विरुद्व झाड़ू तख्ती लेकर काशनगर ओपी अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वे काशनगर ओपी अघ्यक्ष प्रभाष कुमार के स्थानान्तरण की मांग कर रहे थे. घंटो यातायात बाधित होने के कारण राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि काशनगर ओपी अघ्यक्ष प्रभाष कुमार बिंन्द टोली चौक पर अपने संरक्षण मे अवैध उगाही कर शराब की बिक्री कराते हैं. राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध रूप से शराब बेचे जाने का विरोध किया और शराब बेचते रंगे हाथ पकड़वाया तो काशनगर ओपी पुलिस द्वारा आरोपी को मोटी रकम लेकर छोड़ दिया गया. आरोपी के आवेदन पर ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाता है. साथ ही पुलिस की मिली भगत से शराब बेचने के आरोपी व काशनगर ओपीध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जाता है. पुलिस के संरक्षण मे खुलेआम बिक रहे अवैध शराब से वहां के आमजन काफी आक्रोशित थे. यातायात बाधित करने वाले ग्रामीणों ने ज्यादातर संख्याए महिलाओं की थी.