फरकिया दियारा अब उपेक्षा का शिकार नहीं बनेगा : संजय कुमार

कोसी तटबंध के अंदर प्रखंड के अलानी में आयोजित तीन दिवसीय बाबा जय सिंह मेला एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक ने किया.

By Dipankar Shriwastaw | January 16, 2026 7:39 PM

कोसी तटबंध के अंदर अलानी बाजार में बाबा जय सिंह मेला व क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

फरकिया दियारा के विकास को लेकर मंच से गरजी आवाज

सलखुआ. कोसी तटबंध के अंदर प्रखंड के अलानी में आयोजित तीन दिवसीय बाबा जय सिंह मेला एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक ने किया. मंच से जहां क्षेत्रीय विकास को लेकर जनभावनाएं खुलकर सामने आयी, वहीं वर्षों से उपेक्षित फरकिया दियारा की समस्याओं ने कार्यक्रम को जनआंदोलन का रूप दे दिया. मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय लोजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जदयू नेता सह मुखिया प्रतिनिधि चौधरी ललिकांल निषाद ने की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक को फूल-माला एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया, लेकिन सम्मान के साथ क्षेत्र की बदहाली पर तीखे सवाल भी खड़े किए गये. अध्यक्षीय संबोधन में चौधरी ललिकांत निषाद ने फरकिया दियारा की दुर्दशा को सीधे सत्ता के दरवाजे तक पहुंचाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कें, कोसी नदी का भयावह कटाव, बिजली व्यवस्था की कमजोरी और पावर ग्रिड का अभाव आज भी इस क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि धमारा घाट से साम्हरखुर्द होते हुए अलानी तक की सड़क सहित अन्य बुनियादी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जनाक्रोश और तेज होगा. विधायक संजय कुमार सिंह ने मंच से स्पष्ट शब्दों में कहा कि फरकिया दियारा अब उपेक्षा का शिकार नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि वर्षों से सिर्फ घोषणाएं होती रही हैं, लेकिन धरातल पर विकास नहीं दिखा. उन्होंने दावा किया कि आगामी पांच वर्षों में वे फरकिया दियारा की तस्वीर बदलने का संकल्प लेकर काम करेंगे. विधायक ने यह भी घोषणा की कि क्षेत्र की तीन प्रमुख समस्याओं को वे विधानसभा में पूरी मजबूती से उठायेंगे और उनके समाधान तक पीछे नहीं हटेंगे.

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, योजनाओं को कागजों से निकालकर जमीन पर उतारना होगा

विधायक ने कहा कि कोसी कटाव, सड़क और बिजली जैसी समस्याएं केवल विकास का सवाल नहीं, बल्कि यहां के लोगों के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा हैं. उन्होंने मंच से ही अधिकारियों को चेताया कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और योजनाओं को कागजों से निकालकर जमीन पर उतारना होगा. कार्यक्रम के अंत में विधायक ने अलानी हाई स्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर युवाओं को साधने का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है, लेकिन इसके लिए बुनियादी सविधाएं जरूरी है. इस मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष ललन जायसवाल, सुरेंद्र कुमार मेहता, शैलेंद्र मुखिया, किट्टू सिंह, फूलमनी गुप्ता, रमन कुमार, युवा समाजसेवी कृष्णा बेलदार, महेंद्र साह, वीरेंद्र शर्मा, डेविड कुमार सुमन, राकेश कुमार सिंह, किरीनदेव चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है