बीच रास्ते में ही समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर का एक्सल हुआ लॉक
समस्तीपुर-सहरसा 63348 पैसेंजर ट्रेन के गार्ड ब्रेक वैन संख्या 198732 में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण गाड़ी का परिचालन शुक्रवार को प्रभावित हो गया.
अंगार घाट-भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच रुकी रही ट्रेन, समस्तीपुर-खगड़िया-सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन छह घंटे तक रहा बाधित
सहरसा. समस्तीपुर-हसनपुर रोड-खगड़िया रेलखंड के अंगार घाट एवं भगवानपुर देसुआ स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 75/3 पर समस्तीपुर-सहरसा 63348 पैसेंजर ट्रेन के गार्ड ब्रेक वैन संख्या 198732 में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण गाड़ी का परिचालन शुक्रवार को प्रभावित हो गया. अचानक से ब्रेक वैन में मोटर समस्या (एक्सल लॉक होने के कारण पहिया घूमने की स्थिति) पायी गयी. जिसके कारण ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया. जिसने घटनास्थल पर पहुंचते ही कार्य शुरू कर दिया. कैरिज एवं वैगन स्टाफ तथा मंडल के यांत्रिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच कर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटे रहे. तकनीकी समस्या के शीघ्र समाधान के लिए अंडर-बॉगी ट्रॉली एडजस्टमेंट के माध्यम से आवश्यक सुधारात्मक कार्य किया गया, जिसके कारण रिकार्ड समय में इसे ठीक करते हुए लाइन को क्लियर किया गया. वहीं इस रेलखंड में अप लाइन अवरुद्ध होने के कारण परिचालन प्रबंधन के तहत यात्रियों की सुविधा एवं ट्रेनों की समयबद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस को बरौनी जंक्शन होते हुए समस्तीपुर के रास्ते डाइवर्ट किया गया. समस्तीपुर रेल मंडल के रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर निगरानी रखे हुए थे और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करते हुए ट्रैक को शीघ्र सामान्य करते ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका.देर शाम ट्रेन का परिचालन हुआ सामान्य
समस्तीपुर-खगड़िया-सहरसा रेलखंड पर शुक्रवार देर शाम ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो सका. वहीं 63348 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन कई घंटे तक वहीं घटनास्थल पर खड़ी रही. शाम 7:00 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. ट्रेन विलंब होने से सहरसा समस्तीपुर और समस्तीपुर सहरसा विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को काफी परेशानी हुई.लोको पायलट ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक, बड़ा हादसा टल
ा63348 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन के भगवानपुर देशवा के पास अचानक से एक्सेल लॉक होने के कारण लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और एक बड़े हादसा होने से टल गया. यहां बता दे कि 63348 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से शुक्रवार दोपहर 12:45 पर खुली थी. इसके सहरसा पहुंचने का समय शाम 6:55 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
