बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए लगा कैंप कोर्ट

शुक्रवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, सहरसा द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के कार्यालय परिसर में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | January 16, 2026 6:53 PM

उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम सहरसा का कैंप कोर्ट सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर. शुक्रवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, सहरसा द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के कार्यालय परिसर में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. कैंप कोर्ट में फोरम के सदस्य उपेंद्र कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद कर्ण तथा कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार की उपस्थिति में विद्युत से संबंधित विभिन्न मामलों की सुनवाई की गयी. इस मौके पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार, सहायक विद्युत अभियंता रवि कुमार पासवान, प्रधान लिपिक संजय कुमार, पत्राचार लिपिक नीतीश कुमार सहित कार्यपालक सहायक सूरज कुमार, जय कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार यादव, रामप्रवेश कुमार एवं मोहम्मद शाहिद आलम ने सहयोग किया. कैंप कोर्ट में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. फोरम द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, सहरसा में गलत बिलिंग, नये कनेक्शन में देरी, कनेक्टेड लोड में परिवर्तन, खराब या जला हुआ मीटर, बकाया राशि की वसूली, विद्युत आपूर्ति में बाधा, हार्मोनिक्स एवं वोल्टेज से संबंधित समस्या, अपर्याप्त सेवा, रिकनेक्शन, कनेक्शन स्थानांतरण तथा प्राक्कलन से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है