‘पिस्तौल’ पुलिस की गिरफ्त में, ‘जालिम’ फरार

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक पर गुरुवार देर रात चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से उनकी योजना विफल हो गयी.

By Dipankar Shriwastaw | January 16, 2026 6:50 PM

गैस सिलिंडर और मोटर चुराते एक चोर को लोगों ने दबोचा, दूसरा सुबह सवेरे गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक पर गुरुवार देर रात चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से उनकी योजना विफल हो गयी. लोगों ने मौके से एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि पकड़े गये चोरों के उपनाम चर्चा का विषय बने हुए हैं. पुलिस ने सोनू कुमार उर्फ ”पिस्तौल” को गिरफ्तार किया है, जबकि कुबेर उर्फ ”जालिम” अभी फरार है.

आहट हुई तो खुल गयी पोल

जानकारी के अनुसार, मधुबन निवासी अजीत कुमार की दुकान डाक बंगला चौक पर है. रात करीब 12 बजकर 5 मिनट पर दुकान के बगल में सो रहे मनीष कुमार को अंदर से सामान गिरने की आवाज आयी. उन्होंने तुरंत दुकानदार अजीत को फोन किया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि चोर दुकान से पांच गैस सिलिंडर बाहर निकाल चुके थे और बगल की दुकान से एक मोटर भी चोरी कर ली थी. लोगों ने घेराबंदी कर सलखुआ निवासी रूपक कुमार को दबोच लिया.

सुबह डाक बंगले के पास दिखा ‘पिस्तौल’

भीड़ के हत्थे चढ़े रूपक ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम उगल दिया. उसने बताया कि उसके साथ सोनू कुमार उर्फ ‘पिस्तौल’ और कुबेर उर्फ ‘जालिम’ भी थे. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस ने सोनू उर्फ पिस्तौल को डाक बंगला के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कर रही छापेमारी

दुकानदार अजीत कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच एसआइ अनिल कुमार सिंह कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी कुबेर उर्फ ‘जालिम’ की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. जब्त बाइक और सिलिंडर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है