क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बीएसए बसौना की टीम बनी विजेता
जिले के कहरा प्रखंड के विधानसभा के बसौना में जननेता स्व संजीव झा की स्मृति में आयोजित बसौना क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मैच उनकी जयंती पर संपन्न हुआ.
सहरसा. जिले के कहरा प्रखंड के विधानसभा के बसौना में जननेता स्व संजीव झा की स्मृति में आयोजित बसौना क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मैच उनकी जयंती पर संपन्न हुआ. समापन कार्यक्रम में महापौर बैन प्रिया ने सम्मिलित होकर विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया. उन्होंने विजेता, उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. बीसीए बसौना के खिलाड़ियों ने विजेता का खिताब जीतकर अपने प्रिय नेता को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उपविजेता टीम पंचगछिया के खिलाड़ियों ने भी उम्दा खेल भावना के साथ दर्शकों को रोमांचित किया. इस मौके पर जिला पार्षद विनीत कुमार सिंह बिड्डू, बनगांव थानाध्यक्ष, निगम पार्षद विनय कुमार ठाकुर, मिथिलेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि राजा मिश्रा, पिंटू सिंह, कुंदन राय, मो अकबर सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर सभी ने केतन, गुलशन सहित बसौना के सभी युवाओं को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
