पत्नी को जहर खिला कर मार डाला

नवहट्टा : स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरादपुर पंचायत के भुसवर गांव में पति ने पत्नी को जहर खिलाकर मार डाला. इस बाबत सुपौल जिला के मिर्चा पुर्णवास निवासी मनोज राय ने अपने बहनोई पवन राय के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैंने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:32 AM
नवहट्टा : स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरादपुर पंचायत के भुसवर गांव में पति ने पत्नी को जहर खिलाकर मार डाला. इस बाबत सुपौल जिला के मिर्चा पुर्णवास निवासी मनोज राय ने अपने बहनोई पवन राय के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैंने अपनी बहन बेबी देवी की शादी मुरादपुर पंचायत के भुसवर गांव निवासी पवन राम से वर्ष 2000 में की. शादी के बाद कई वर्षो तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. विगत कुछ वर्षो से मेरे बहनोई हमारी शादी रचाने को लेकर मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे. और बार-बार कहता रहा कि जल्द ही तुम्हें जहर खिला कर मार दूंगा.
इसकी धमकी देता रहा और कहता रहा तुम बच्चे को छोड़ कर, मेरा घर छोड़ अपने मायके चली जाओ. आखिरकार पवन राम ने मेरी बहन बेबी को जहर खिला कर मार ही डाला. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.