अपहृत छात्रा बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
अपहृत छात्रा बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार फोटो -10कैप्सन- गिरफ्तार आरोपी के साथ थानाध्यक्ष.प्रतिनिध, प्रतापगंजथाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित तीनटोलिया गांव से गत 02 अक्टूबर को अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहर्ता अपहृत छात्रा को लेकर श्रीपुर गांव स्थित अपने […]
अपहृत छात्रा बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार फोटो -10कैप्सन- गिरफ्तार आरोपी के साथ थानाध्यक्ष.प्रतिनिध, प्रतापगंजथाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित तीनटोलिया गांव से गत 02 अक्टूबर को अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहर्ता अपहृत छात्रा को लेकर श्रीपुर गांव स्थित अपने जीजा के घर आया हुआ है. इसके बाद थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में अपहृता की बरामदगी हुई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार तीनटोलिया निवासी अशर्फी शर्मा द्वारा स्थानीय थाना में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें पड़ोस के ही मो इसराइल सहित आठ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. प्राप्त शिकायत के आलोक में पुलिस थाना कांड संख्या 58/15 दर्ज कर अनुसंधान में जुटी थी. पुलिस को दिये बयान में अपहृता ने बताया है कि पड़ोस के ही मो इसराइल द्वारा दो अक्टूबर की संध्या बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश करने के बाद अज्ञात स्थल पर ले जाया गया. जहां वह मारपीट कर शादी के लिए दबाव बनाता था. अपहृता ने आरोपी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की भी बात कही है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अपहृता को धारा 164 के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित कराया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
