मॉडल स्कूल भवन के नर्मिाण में लापरवाही

मॉडल स्कूल भवन के निर्माण में लापरवाहीफोटो- 07,08कैप्सन- छत से झलक रहा सरिया व निर्माण स्थल पर लगा बोर्ड. प्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन मॉडल स्कूल भवन निर्माण में संवेदक द्वारा गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है. कार्य एजेंसी डेल्को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:47 PM

मॉडल स्कूल भवन के निर्माण में लापरवाहीफोटो- 07,08कैप्सन- छत से झलक रहा सरिया व निर्माण स्थल पर लगा बोर्ड. प्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन मॉडल स्कूल भवन निर्माण में संवेदक द्वारा गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है. कार्य एजेंसी डेल्को इंफ्रास्ट्रक्चर पर इस मॉडल स्कूल के भवन निर्माण की जिम्मेवारी है.लेकिन कंपनी द्वारा पेटी कांट्रेक्टर स्वाभिमांता को इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया है, जिसके द्वारा आनन-फानन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड के द्वारा दो करोड़ 80 लाख,10 हजार 349 रुपये की लागत से तीन मंजिला मॉडल स्कूल भवन का निर्माण प्रगति पर है. निर्माण कार्य प्रारंभिक चरण से ही विवादों से घिरा रहा और शिकायत के बाद कार्रवाई भी हुई, लेकिन कार्रवाई के बाद भी निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है.