27 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप व चोरी के माेटर के साथ महिला गिरफ्तार

27 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप

By Dipankar Shriwastaw | August 28, 2025 5:57 PM

सोनवर्षाराज . थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परवाहा गांव में छापेमारी कर 27 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप व चोरी के एक मोटर पंप के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान महिला का पति मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष अविनाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खजुराहा पंचायत के परवाहा गांव निवासी शशि यादव के घर छापेमारी की गयी. जहां से 27 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप के अलावा चोरी का एक मोटर पंप बरामद किया गया. बरामद सामान को जब्त कर शशि यादव की पत्नी तुसली देवी को गिरफ्तार किया गया. जबकि इस दौरान महिला का पति शशि यादव मौके से फरार हो गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है