तेजप्रताप ने CAA, NRC के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, कहा- देश के टुकड़े करना चाहती है BJP

सहरसा : राजद नेता एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रतापयादव मंगलवार की देरशाम सहरसा बस्ती स्थित शाहीनबाग पहुंचे.यहां खुले मंच से उन्होंने पीएम मोदी एवं गृहमंत्रीअमितशाह पर निशाना साधा. तेजप्रताप ने सीएए, एनआरसी विरोधी अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में सबों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2020 5:55 PM

सहरसा : राजद नेता एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रतापयादव मंगलवार की देरशाम सहरसा बस्ती स्थित शाहीनबाग पहुंचे.यहां खुले मंच से उन्होंने पीएम मोदी एवं गृहमंत्रीअमितशाह पर निशाना साधा. तेजप्रताप ने सीएए, एनआरसी विरोधी अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में सबों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है.

राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकेबड़े बेटे तेजप्रतापयादव ने सीएए, एनआरसी को काला कानून करार देते हुए कहा कि बीजेपी देश के टुकड़े करना चाहती है. विहिप, बजरंग दल सब नौटंकी कर रहा है. तेजप्रताप नेकहाकि लालू प्रसाद यादव आज भी आपके लिए लड़ रहे है, जिसकी वजह से वे आज जेल में बंद हैं. उन्होंने लोगों का आह्वान करते कहा कि जिस प्रकार झारखंड एवं दिल्ली में बीजेपी साफ हो गयी है. उसी तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भी आप सबों के सहयोग सेएनडीएका पूरी तरह साफ हो जायेगा.

उन्होंने कहा कि राजद आगामी विधानसभा सत्र में सरकार को गिराने का काम करेगा. मौके पर विधायक अरुण यादव, जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर, रंजीत यादव, गीता यादव, छत्री यादव, मो हारून, मो चुन्ना, मनोज यादव, चांद अनवर, मो हाशिम, पवन शर्मा, मो मंसूर आलम, आकाश यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version