सहरसा में बजरंगबली मूर्ति को क्षतिग्रस्त किये जाने पर सड़क पर उतरे ग्रामीण, फिर…

सहरसा : जिले के महिषी के बलुआहा गंडोल पथ के कोठिया मोड़ के पास पिछली रात स्थापित किये गये बजरंगबली की मूर्ति को कतिपय लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया.... सड़क जाम से क्षेत्र के विभिन्न जगहों से इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 5:36 PM

सहरसा : जिले के महिषी के बलुआहा गंडोल पथ के कोठिया मोड़ के पास पिछली रात स्थापित किये गये बजरंगबली की मूर्ति को कतिपय लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया.

सड़क जाम से क्षेत्र के विभिन्न जगहों से इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे दर्जनों परीक्षार्थी और उनके अभिभावक परेशान हो गये. सूचना पर महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और जलई ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंथे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर विवाद का सुलह कराने का आश्वासन दिया और जाम खत्म कराया.

इलाके में चर्चा है कि कतिपय लोगों ने उक्त स्थल पर अतिक्रमण की मंशा से गुपचुप तरीके से मूर्ति स्थापित कर दी है. लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि मूर्ति को मुरली निवासी फूलो साव और उनके शागिर्दों ने क्षति पहुंचायी है. वहीं, फूलो साव का कहना है कि वह जमीन उनकी खतियानी है. दोनों अधिकारियों ने मूर्ति को तत्काल व्यवस्थित कर अंचलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को मामले की जानकारी देते हुए विवाद सुलझाने की बात कही है.