नशीली सिरप का सेवन करते दो युवक का वीडियो वायरल

नशीली सिरप का सेवन करते दो युवक का वीडियो वायरल

By Dipankar Shriwastaw | December 12, 2025 7:02 PM

सौरबाजार. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नशीली दवा कोडिन युक्त सिरप का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. यहां तक कि इस कारोबार में संलिप्त लोगों को जरा सा भी पुलिस प्रशासन के कार्रवाई का कोई डर व भय नहीं दिख रहा है. इसके जद में सबसे अधिक 15 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा फंसते जा रहा हैं. जबकि सौर बाजार थाना क्षेत्र में इन दिनों 2 युवकों का नशीली दवा कोडिनग युक्त सिरप सेवन करते वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हलांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. इस वीडियो पर लोगों की विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से वीडियो में नशीले दवा का दो युवक खुलेआम सेवन कर रहा है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर एक व्यक्ति ने कहा कि सौरबाजार के जीरोमाइल चौक, मुख्य बाजार, कचरा, कांप बाजार, समदा बाजार, भवटिया सहित अन्य जगहों पर कोडिंन युक्त सिरप का कारोबार खुलेआम चल रहा है. सौरबाजार के मस्जिद के सामने खाली कोडिन युक्त सिरप के डिब्बे का अंबार लगा हुआ है. जिसके उपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है