अधिक बिजली बिल आने से परेशान हैं उपभोक्ता

अधिक बिजली बिल आने से परेशान हैं उपभोक्ता

By Dipankar Shriwastaw | December 13, 2025 5:40 PM

बिजली विभाग के कर्मियों से परेशान उपभोक्ताओं ने वरीय पदाधिकारी से की शिकायत सौरबाजार . बिजली विभाग के कर्मियों की मनमानी से उपभोक्ता पूरी तरह परेशान हैं. कम उपयोग करने के बावजूद भी अधिक बिजली बिल आने से परेशान लगभग एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने विभाग के वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है. सौरबाजार प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 के उपभोक्ता योगेंद्र साह, जयकृष्ण साह, नंदन यादव, रामप्रवेश साह, विकास यादव, राजेंद्र साह, रंजीत रजक समेत अन्य लोगों ने वरीय पदाधिकारी को दिए आवेदन में कहा है कि हमलोग जब गर्मियों के मौसम में कई पंखा और कूलर चलाते थे, तब उस समय कम बिल आता था और जब अभी मात्र बल्ब जलाते हैं तो बिल उससे तिगुना आ रहा है. जबकि 125 यूनिट बिजली बिल सरकार द्वारा मुफ्त भी दी जा रही है. इन लोगों ने इस क्षेत्र में मीटर रीडिंग करने वाले माधो भगत उर्फ वर्मा जी पर रीडिंग करते समय मीटर में गड़बड़ी कर बिल बढ़ाने की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की है. मामले को लेकर रीडिंग कर रहे बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी माधो भगत वर्मा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मीटर में जो रीडिंग रहता है, उसी का हम बिल निकालते हैं. उपभोक्ताओं द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है