वक्फ की संपत्ति को गलत तरीके से अतिक्रमण करने वाले की अब खैर नहीं

वक्फ की संपत्ति को गलत तरीके से अतिक्रमण करने वाले की अब खैर नहीं

By Dipankar Shriwastaw | December 13, 2025 5:45 PM

गुजरना होगा अदालती कार्रवाई से, वक्फ कमेटी की बैठक आयोजित सहरसा. जिला अल्पसंख्यक कार्यालय परिसर में शनिवार को जिला वक्फ कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मो आजम वारसी व संचालन वक्फ कमेटी के सचिव शम्स तवरेज उर्फ हक साहब ने किया. इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अवधेश कुमार मौजूद थे. बैठक में चर्चा हुई कि जिला में रजिस्टर्ड वक्फ संपत्ति का कई जगह दुरुपयोग किया जा रहा है. जिसको कमेटी ने गंभीरता से लेते गलत तरीके से दखल करने वाले व्यक्ति को अंचलाधिकारी से नोटिस कराने का निर्णय लिया. नोटिस के बाद सलखुआ बाजार मस्जिद वक्फ नंबर 2415, चांदनी चौक मस्जिद वक्फ नंबर 1166, फकीर टोला वक्फ नंबर 1331 की संपत्ति को कई लोग गलत तरीके से अतिक्रमण किये हुए हैं, उनको अब खाली करना पड़ेगा. अन्यथा अदालती कार्रवाई होकर गुजरना पड़ेगा. बनमा इटहरी प्रखंड के रसलपुर पंचायत के मुरली गांव में वक्फ की 50 बीघा जमीन को दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. जिस पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अंजुम हुसैन, मो इजहार शिब्बू, मो मेहराज आलम, मो हातिम, बरकत अली, सैय्यद हाजिद असरफ, मो अब्दुल सत्तार, अली अहसन नजर, प्रो अहमद अली, डॉ अबू हरेरा, शहबाज इमाम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है