पुल पर मछुआरों का कब्जा, राहगीर होते हैं परेशान
पुल पर मछुआरों का कब्जा, राहगीर होते हैं परेशान
सौरबाजार. सौरबाजार-पतरघट मार्ग में नगर पंचायत स्थित सिलेट पुल पर दर्जनों मछुआरों के ने सालों भर अवैध तरीके से बोरा चट्टी लगाकर अतिक्रमण कर मछली दुकान चलाया जाता है. जिसके कारण मार्ग से गुजरने वाले छोटे -बड़े वाहनों के चालक व राहगीरों को परेशानी सहित कभी कभार दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. अतिक्रमण के कारण भीड़ के समय दोनों तरफ से एक भी वाहन का निकलना मुश्किल हो जाता है और जाम की समस्या काफी उत्पन्न हो जाती है. सिलेठ पुल पर तीन से चार फीट जगह में मछली दुकान लगाकर अवरुद्ध कर दिया जाता है. अब तो मछली दुकानदार ने बांस-बल्ले से प्लास्टिक देकर स्थायी रुप से झोपड़ी नुमा दुकान बना लिया है. जिससे सड़क काफी संर्कीण हो गयी है. यह मार्ग सौरबाजार, दुखभंजन नगर , कढ़ैया, कचड़ा, सहुरिया पूर्वी सहित पतरघट व मधेपुरा जिला को जोड़ती है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से अवैध रुप से अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
