75 यात्रियों का कंफर्म टिकट वेटिंग में बदला, मैसेज मिलने पर किया हंगामा

सहरसा : अमृतसर से नयी दिल्ली होकर गुरुवार को सहरसा पहुंची 12204 डाउन गरीब रथ एसी सुपरफास्ट में जी 12 नंबर एसी थ्री टायर कोच नहीं लगने से 75 रेल यात्रियों का कंफर्म टिकट फिर से वेटिंग में तब्दील हो गया. स्टेशन पहुंचे मोबाइल पर टिकट का मैसेज मिलते ही रेल यात्री गुस्से से भड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 7:32 AM

सहरसा : अमृतसर से नयी दिल्ली होकर गुरुवार को सहरसा पहुंची 12204 डाउन गरीब रथ एसी सुपरफास्ट में जी 12 नंबर एसी थ्री टायर कोच नहीं लगने से 75 रेल यात्रियों का कंफर्म टिकट फिर से वेटिंग में तब्दील हो गया. स्टेशन पहुंचे मोबाइल पर टिकट का मैसेज मिलते ही रेल यात्री गुस्से से भड़क उठे और टीटीई कार्यालय व स्टेशन परिसर में हंगामा किया.

बाद में समझाने के बाद रेल यात्री शांत हो गये. कुछ यात्री ने अपना टिकट रद्द कराया, कुछेक ने वेटिंग टिकट पर ही अपनी यात्री आरंभ किया. जिन यात्रियों का 12 नंबर एसी थ्री टायर कोच में पहले टिकट कंफर्म था उसे हेड क्वार्टर कोटा में डाला गया.
अधिकारियों के अनुसार सहरसा से 30 एचक्यू कोटा है. 30 रेल यात्रियों को इस कोटे में रखा गया. रेल अधिकारियों के अनुसार, अमृतसर से सहरसा गरीब रथ में 14 एसी थ्री टायर कोच एवं 4 एसी चेयर कार कोच शामिल है. बुधवार को जब अमृतसर से सहरसा के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस खुली तो 12 नंबर एसी थ्री टायर कोच में तकनीकी खराबी आने से ट्रेन में नहीं जोड़ा गया. उसके बदले एसी चेयर कार लगाया गया.
जी12 नंबर कोच में 75 आरक्षित बर्थ हैं. जिसमें 30 रेल आरक्षित यात्रियों को एचक्यू कोटा व अन्य रेल यात्रियों को अन्य कोच में बर्थ बताया गया. वहीं गरीब रथ का चार्ट जारी होने से पहले तक 75 रेल यात्रियों का टिकट मोबाइल पर कंफर्म बताया गया था, लेकिन बर्थ नंबर जारी नहीं किया गया था. उसके बाद फिर से वेटिंग में डाल दिया गया.
रेल यात्री रमेश व राजेश ने बताया कि गरीब रथ में सभी कोच डैमेज है. जानकारी के अनुसार गरीब रथ का कोच निर्माण होना अब बंद हो गया है. 15-20 पुराने कोच होने के चलते तकनीकी खराबी आ जाती है. वहीं गुरुवार को सहरसा से नई दिल्ली व अमृतसर जाने वाली रेल यात्रियों को फिर टिकट वेटिंग होने से अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी.