बिहार में तेजाब से करतब: सहरसा में राह चलते दो किशोर झुलसे, मैट्रिक परीक्षार्थी भी अस्पताल में भर्ती

बिहार के सहरसा में दो किशोर तेजाब से झुलस गए. राह चलते उन दोनों किशोरों के साथ बड़ी घटना घटी. एक बाइक पर सवार युवकों ने तेजाब भरे बोतल से ऐसी हरकत की जिससे दोनों किशोरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2023 11:21 AM

Bihar Crime News: सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर ग्रीन फील्ड स्कूल से सटे रेलवे पटरी के पास दो किशोरों पर तेजाब से हमला किया गया. दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का उपचार चल रहा है. दोनों युवक अपने घर की ओर जा रहे थे. जख्मी में एक मैट्रिक का परीक्षार्थी बताया जा रहा है.

मंदिर से लौटने के दौरान की घटना

घायल दोनों किशोर की पहचान प्रोफेसर कॉलोनी विद्यापति नगर वार्ड 16 निवासी अजय कुमार यादव के पुत्र लक्की राज (10 वर्ष) व मो मंसुर आलम के पुत्र मीर अरसद अहमद (14 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना को लेकर पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह महाशिवरात्री को लेकर मंदिर पूजा-अर्चना करने गया था. मंदिर में पूजा करने के बाद दोनों साथ होकर विद्यापति नगर स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ग्रीन फील्ड स्कूल से सटे रेलवे पटरी के पास पहुंचते ही एक काले रंग के स्पेलेंडर पर सवार दो लड़के एक बोतल को आकाश में उछाल रहा था. इसी दौरान बोतल विस्फोट कर गया. बाइक के बगल से गुजर रहे लक्की व अरसद उसके चपेट में आ गया, जिसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गया.

बोले परिजन

परिजनों की मानें तो उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर रामवीर कुमार की मानें तो बच्चा एसिड बर्न से पीड़ित हैं. दोनों का उपचार किया जा रहा है. दोनों बच्चे खतरे से बाहर है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच पीड़ित बच्चें व परिजनों से जानकारी ले कार्रवाई में जुट गयी है.

Also Read: Bihar: ‘पता नहीं था वो मुस्लिम है, शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता है’ सिपाही हत्याकांड का लेटर वायरल
थानाध्यक्ष बोले

थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार दो लोग रेलवे पटरी के पास मुंह में केरोसिन जैसा कोई तरल पदार्थ लेकर करतब दिखा रहा था. इसी दौरान ये दोनों मासूम वहां से गुजर रहा था. जहां उड़कर शरीर पर पड़ने से दोनों झुलस गया.

घायल में एक है मैट्रिक परीक्षार्थी

एसिड अटैक में घायल मीर अरसद अहमद मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है. दो दिन परीक्षा शेष है. ऐसे में चेहरा व हाथ जल जाने से परिजन सहित पीड़ित बच्चा काफी परेशान है. पीड़ित के पिता ने बताया कि हाथ के हालत को देख नहीं लगता है कि अब यह परीक्षा में बैठकर परीक्षा दे सकेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version