खेलते-खेलते बुझ गए दो घरों के चिराग, रोहतास के तालाब में डूबकर मासूमों की मौत

Bihar News: बिहार में रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के बैरी टोला गांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. तालाब में डूबने से 14 वर्षीय शिवम और 11 वर्षीय अंकुश की मौत हो गई. इस घटना से गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Anshuman Parashar | August 31, 2025 7:13 PM

Bihar News: बिहार में रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के बैरी टोला गांव में रविवार को उस वक्त मातम छा गया जब तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. छुट्टी का दिन होने के कारण दोनों बच्चे गांव में खेल रहे थे. इसी दौरान वे तालाब के पास पहुंचे और नहाने लगे। अचानक गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई.

मृत बच्चों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान 14 वर्षीय शिवम कुमार और 11 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में की गई है. शिवम गांव के सोनू चौधरी का पुत्र था, जबकि अंकुश रंजन चौधरी का बेटा था. एक ही गांव के दो मासूम बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

गांव में पसरा सन्नाटा

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर जुट गए. लेकिन तब तक दोनों बच्चों की सांसें थम चुकी थीं. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. हर किसी की आंखें नम हैं और लोग परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना पर संझौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.

इलाके में शोक की लहर

गांव के चिराग कहे जाने वाले इन दोनों बच्चों की असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.

Also Read: 5 लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शादी के 12 साल बाद उतारा मौत के घाट