रोहतास में साढ़ू ने खेली खून की होली, झगड़े के बाद कार से कुचलकर ले ली जान 

Bihar News: होली के जश्न में रोहतास के कराकाट में खौफनाक वारदात हुई. ससुराल आए दो साढ़ू के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक ने गुस्से में कार से दूसरे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | March 16, 2025 9:16 AM

Bihar News: रोहतास जिले के कराकाट थाना क्षेत्र में होली के दिन एक पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. दो साढ़ूओं के बीच मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई, जहां एक ने गुस्से में आकर दूसरे को अपनी कार से कुचल डाला. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पारिवारिक विवाद से बदला का खेल

मृतक सुभाष सिंह मोतिहारी के रहने वाले थे, जबकि आरोपी धर्मेंद्र कुमार संझौली थाना क्षेत्र के चवरिया गांव का निवासी है. दोनों रिश्तेदार होली मनाने अपने ससुराल पहुंचे थे. त्योहार के दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन धर्मेंद्र कुमार के मन में गुस्सा भर गया और उसने सुभाष को सबक सिखाने की ठान ली.

कार से कुचलकर हत्या, गांव में दहशत

झगड़े के बाद धर्मेंद्र ने मौके से दूरी बना ली और थोड़ी दूर अपनी कार लेकर खड़ा हो गया. जैसे ही सुभाष सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर बाहर निकले, घात लगाए बैठे धर्मेंद्र ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, लोग जब तक कुछ समझ पाते, आरोपी धर्मेंद्र वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही कराकाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

ये भी पढ़े: बिहार का मौसम अब लेगा करवट, पटना समेत इन जिलों में दिखेगा बारिश और ठंडी हवाओं का असर

इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. वहीं, इस घटना ने पारिवारिक विवादों के खतरनाक अंजाम को उजागर कर दिया है, जहां त्योहार की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं.