सासाराम शहर : छत्तीसगढ़ के सुकमा की घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक, ट्विटर व व्हाट्सएप पर बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है. साथ ही जवानों की शहादत के बावजूद सरकार द्वारा कोई बड़ा एक्शन नहीं लिये जाने पर सवाल उठाये हैं.
अमित कुमार नामक युवक ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि ‘हद की सीमा पार हो रही है, आखिर सरकार कब एक्शन में आयेगी’. कांग्रेस से जुड़े रोहित ने फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘देश में किसान और जवान मारे जा रहे हैं, अब किस मुंह से कहेंगे ‘जय जवान-जय किसान’. इसी तरह ट्विटर पर राजू व दीपक ने सवालिया लहजे में लिखा है कि ‘हर बार हमारे जवान ही क्यों बैकफुट पर हो रहे हैं, जितने आतंकी व नक्सली मारे जा रहे हैं, उनसे ज्यादा हमारे जवान शहीद हो रहे हैं’. दिनेश चौधरी नामक युवक ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि ‘सरकार पिछली घटनाओं के बाद एक्शन में आती, तो इस तरह की घटना फिर नहीं होती’. इसी तरह व्हाट्सएप के ग्रुप में भी ऐसे ही संदेश बुधवार को दिन भर आदान-प्रदान होते रहे.