डेहरी : ग्राम वैशपुरा थाना सिढ़ी ओपी निवासी विवाहिता से छेड़छाड़ की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गयी है. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि ग्राम वैशपूरा थाना सिढ़ी निवासी 35 वर्षीय ललीता देवी अपने बेटे के साथ कुदरा से गांव आ रही थी. उसका बेटा निपटान के लिये गया था और वह अकेली थी तभी रत्नपुरा गांव कुछ लोगों ने उससे छेड़छाड़ की और अभद्र शब्दों का व्यवहार किया. यही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ डाले. इस घटना को लेकर मारपीट हुई जिसमें आत्मानंद, सोनू पासवान, राम पासवान व लड़का शत्रुघ्न पासवान जख्मी हो गये. मामले की शिकायत थाने में की गयी है.
डेहरी में महिला से छेड़छाड़, थाने में शिकायत
डेहरी : ग्राम वैशपुरा थाना सिढ़ी ओपी निवासी विवाहिता से छेड़छाड़ की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गयी है. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि ग्राम वैशपूरा थाना सिढ़ी निवासी 35 वर्षीय ललीता देवी अपने बेटे के साथ कुदरा से गांव आ रही थी. उसका बेटा निपटान के लिये गया था और वह अकेली थी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है