बिहार : कंटेनर ने मोटरसाइकिल पर सवार 2 परीक्षार्थियों को रौंद डाला, एक की मौत

डेहरी ऑन सोन : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थानांतर्गत जीटी रोड पर जवाहरलाल नेहरु कॉलेज के समीप मालवाहक एक कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार स्नातक के दो परीक्षार्थियों को आज रौंद डाला. जिससे एक छात्रा की मौत हो गयी. जबकि उनके चचेरा भाई और स्नातक का परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 9:43 PM

डेहरी ऑन सोन : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थानांतर्गत जीटी रोड पर जवाहरलाल नेहरु कॉलेज के समीप मालवाहक एक कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार स्नातक के दो परीक्षार्थियों को आज रौंद डाला. जिससे एक छात्रा की मौत हो गयी. जबकि उनके चचेरा भाई और स्नातक का परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर उसके चालक प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

डेहरी नगर थाना अध्यक्ष ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने बताया कि मृतक का नाम सीता कुमारी है जबकि इस हादसे में घायल हुए उपेंद्र कुमार को इलाज के लिए एक स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

दरिहट थाना अंतर्गत अर्जुन बिगहा गांव निवासी उपेन्द्र कुमार अपनी चचेरी बहन सीता कुमारी के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जवाहरलाल नेहरु कॉलेज में स्नातक खंड तीन की द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे तभी उक्त कॉलेज गेट के पास एक कंटेनर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.